पुलिस अफसर प्रवीण जाट और आशा जाट की बिटिया महक जाट ने CLAT में 197 वी रैंक हांसिल कर किया नाम रोशन

स्पेशल ब्रांच इंदौर में कार्यरत पुलिस अफसर श्री प्रवीण जाट और सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती आशा जाट की बिटिया महक जाट ने CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ) 2025 की परीक्षा में आल इंडिया 197 वी रैंक हांसिल कर परिवार का नाम रोशन किया है | श्री एवं श्रीमती जाट वर्षो से अपनी बेटी को इस परीक्षा के लिए तैयारी करा रहे है और महक ने भी संपूर्ण समर्पण के साथ परीक्षा की तैयारी की, जिसके फलस्वरूप उन्होंने इस परीक्षा में AIR 197 स्थान हांसिल किया | विज्ञान सूत्र से बात करते हुये महक ने बताया की उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ही पूर्ण फोकस रखते हुए कभी स्मार्ट फ़ोन की मांग नहीं की और अपना सारा ध्यान केवल अपने सब्जेक्ट्स में अधिक से अधिक अंक लाने पर लगाया, साथ ही उनके पेरेंट्स ने भी उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और उन्हें पढ़ाने के लिये दिनरात उनके साथ मेहनत की | महक इस परीक्षा में मध्यप्रदेश में पांचवे स्थान पर रही है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अपनी पसंदीदा कॉलेज में आगे कि पढ़ाई का मौका मिलेगा |
हमारे बच्चे देश का भविष्य है, जहाँ एक और सरकार देश को सात ट्रिलियन की इकॉनमी बनाने कि बात कर रही है, GDP की तुलना में शिक्षा पर हमारा खर्च ग्रीस, चिली और मैक्सिको जैसे देशो से भी कम है, जहाँ एक और माँ बाप बच्चो कि पढ़ाई, कोचिंग आदि में लाखो रुपये खर्च करने को मजबूर है, सरकारी तंत्र कालेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के नाम कर लाखो करोड़ो रूपए कि फीस वसूलने को अनदेखा करके बैठा है | आज आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवार देश सेवा में बच्चो को भेजने के लिए भी लाखो की फीस देने को विवश है और सरकार आंखे मूंद कर बैठी है , क्या इस प्रकार हम देश को एक विकसित राष्ट्र बना पायेंगे? देश को चलाने वालो को महक जैसे प्रतिभावान छात्र – छात्राओं और देश के भविष्य के लिये शिक्षा पर सही खर्च करना होगा, जिससे सभी वर्ग के नागरिक पैसे की चिंता किये बिना अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दे सके |
-(विज्ञान सुत्र के लिये – रिपोर्टर : महेश)