पाराशर परिवार मे खुशियों के पल, हार्दिक बधाइयाँ..

Parashar Family

वर्ष 2012 से देश में आम जन को ज्ञान विज्ञान से जोड़ने वाली “विज्ञान सुत्र” पत्रिका के प्रकाशक इंदौर निवासी श्रीमती नीलम पाराशर और श्रीमती मृदुला महाजन के परिवार में 14 दिसंबर को खुशियों के पल को संजोने का समय आया है – परिवार के बड़े भाई श्री दिनेश पाराशर के ज्येष्ठ पुत्र अमेरिका के कार्यरत चिरंजीवी चिरायु पाराशर के विवाह पर समस्त परिवार जनो और सगे सम्बन्धियों को विज्ञान सुत्र की ओर से हार्दिक हार्दिक बधाइयाँ | आज के नए युग में भी परिवार के सदस्य और बहु बेटियां सभी रीती रिवाजो को निभाते हुए विवाह कार्यक्रम के साक्षी बन रहे है | परिवार के प्रमुख श्री हीरालाल जी शंकरलाल जी पाराशर, कम्पेल वाले ने बीते दिनों को याद करते हुई बताया की पहले इतना भागम भाग का जमाना नहीं था, लोग शांति से आपस में एक दूसरे को समय देते हुए शादी ब्याह के सारे कार्यक्रमों का अच्छे से आंनद ले पाते थे , अब समय बदल गया है अब जिस दिन विवाह है, उसी दिन परिवार के दो बच्चो की परीक्षा भी है |

परिवार के दूसरे बड़े प्रमुख श्री ओमप्रकाश जी शंकरलाल जी पाराशर ने सभी बच्चो को आशीर्वाद देते हुए बताया की आज विज्ञान सुत्र से जुड़े इस परिवार में आठ बच्चे इंजीनियर बन गये है और देश विदेश में नामी गिरामी मल्टीनेशनल में अपनी सेवाएं दे रहे है | पुनः विज्ञान सुत्र अपने समस्त स्टाफ और पाठको की और विवाह में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथियों का स्वागत करता है, सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं ..

जय जय सियाराम 🙏 🙏