
कल कश्मीर में हुई दर्दनाक एवं वीभत्स हत्याओं के पीछे पाकिस्तानी परस्त आतंकवादी तो जिम्मेदार है ही पर सरकारी तंत्र की विफलता, निष्क्रियता, भ्रष्टाचार और राजनीतिक असक्षमता भी बराबरी की जिम्मेदार है, लगभग डिफेंस और सिक्योरिटी से सम्बंधित हर मुद्दे पर सरकारी तंत्र असफल साबित हो रहा है |
आप कोई भी क्षेत्र देख लीजिये, चापलूस, ब्यूरोक्रेट्स और सो कॉल्ड एक्सपर्ट्स बना दिए गये है, जिन्हे न तो विषय की समझ है और न ही डेडलाइन की परवाह, CAG की रिपोर्ट देखे तो DRDO के लगभग दो तिहाई प्रोजेक्ट डेडलाइन मिस कर चुके है और कही कही तो डेडलाइन का समय 5 गुना तक बढ़ाना पड़ा है | 35 वर्ष में हम फाइटर जेट का इंजन नहीं बना पाये, हमारे जेट विदेशी निर्माण सामग्री पर आश्रित है जो किल बटन के साथ आती है, क्या करेंगे ऐसे जेट बनाकर ? कुछ दिनों पूर्व खुद एयर चीफ को इसका रोना रोना पड़ा, कुछ तो जिम्मेदारी तय होना चाहिये |
विज्ञानऔर तकनीक के क्षेत्र एक दो चीज़ो को छोड़ दे तो न तो AI और न ही क्वांटम के क्षेत्र में कोई गति पकड़ी है ना ही ब्रेकथ्रू हुआ है , वही ढांक के तीन पात, ये कमिटी बना दो, वो कमिटी बना दो, अपने चहितो को उसमे प्रमुख बना दो , न कोई फ़ॉलोअप है, ना ही कोई वास्तविक प्रोग्रेस | थोड़ा बहुत फण्ड आता है उसकी भी खुली बंदरबांट हो रही है, जो चीज़े दुनिया बना चुकी है उसके निर्माण का भी हमारा लक्ष्य पांच वर्ष बाद का है ??
भ्रष्टाचार तो मानो सिस्टम का हिस्सा बन गया है , 15 – 20 करोड़ से कम के केस तो गिनती में ही नहीं है | निचे से ऊपर तक की लिंक बतायी जाती है , कौन सा राष्ट्रवाद चल रह है पता नहीं, देश पहले होना चाहिये यहाँ कमाई पहले हो गयी है | दो सड़क छाप जिहादी पड़ोसी, रोज हमारे लोगों को मार रहे है और हम अंदर का भ्रष्टाचारी तंत्र ही नहीं सुधार पा रहे है , हर जगह पैसा खाओ, पैसा पहुंचाओ का सिद्धांत लगा है, क्या करोगे इतने पैसे का जब तुम्हारा देश ही नहीं रहेगा |
सुरक्षा बलो को घटनास्थल तक पहुंचने में 20 मिनट लग गये , इंटेलिजेंस भी फ़ैल हो गया जब की लगातार वार्निंग मिल रही थी, कौन जिम्मेदारी ले रहा है ?? रोज हम सुनते है थर्मल कैमरा, AI कैमरा लग गये है तो इतनी संख्या में आसानी से सीमा कैसे पार की जा रही है ?? जागो, जागो हमे अब टू फ्रंट नहीं, थ्री फ्रंट वॉर लड़ना है , कैसे लड़ेंगे बिना फाइटर स्क्वार्डन के ?
अमेरिका, रूस, फ्रांस के आगे भीख मांगने से अच्छा है कि हम अपने असक्षम सरकारी तंत्र को सुधारने के लिए खुले मन से भ्रष्टाचार को खत्म करें, भ्रष्टाचारियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज करें और सरकार में निजी भागीदारी को सुनिश्चित करें, जहां चापलूसी और खाने खिलाने की आदत पड़ गई हो उन लोगों को आप बदल नहीं सकते उन्हें हटाकर सजा दीजिए ताकि आगे के लिए मिसाल पैदा हो , ऐसे लोगों को आगे लाइये जिन्हें विषय की कुछ समझ हो विज्ञान, तकनीक, मेडिकल साइंस आदि राजनीति नहीं है, उसमें अपना राजनैतिक समीकरण और चैले चपाटे मत बैठाइये 🙏🙏 इससे देश और देश वासियों का केवल नुक्सान हो रहा है तरस खाइये अपनी भारत माता पर और कितना इसे लहूलुहान होने देंगे |
JP : विज्ञान सूत्र के लिये